गोविंदगढ़ में सफेद बाघों के ब्रीडिंग सेंटर खुलने का रास्ता साफ, सीजेडए ने प्रस्ताव पर लगाई मुहर, जल्द शुरू होगा निर्माण

गोविंदगढ़ में सफेद बाघों के ब्रीडिंग सेंटर का सपना साकार होगा। सेंट्रल जू अथॉरिटी ने ब्रीडिंग सेंटर के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। जल्द ही इसके निर्माण का काम भी शुरू हो जाएगा। गोविंदगढ़ में 25 करोड़ की लागत से ब्रीडिंग सेंटर का निर्माण किया जाएगा। यहां सफेद बाघों की नस्ले तैयार की जाएंगी।

गोविंदगढ़ में सफेद बाघों के ब्रीडिंग सेंटर खुलने का रास्ता साफ, सीजेडए ने प्रस्ताव पर लगाई मुहर, जल्द शुरू होगा निर्माण
file photo

डिप्टी सीएम ने जताई खुशी, बोले विंध्य में बढ़ेगा व्हाइट टाइगर का कु नबा
रीवा। जहां सफेद बाघ मोहन पला था। अब वहीं पर सफेद बाघों का कुनबा तैयार होगा। सेंट्रल जू अथॉरिटी ने गोविंदगढ़ के कुसमी में सफेद बाघों की ब्रीडिंग सेंटर खोलने के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। 25 करोड़ रुपए का प्रस्ताव बनाकर स्वीकृति के लिए भेजा गया था। सीजेडए ने हरी झंडी दे दी है। अब रीवा का नाम सफेद बाघों के ब्रीडिंग सेंटर के मामले में प्रदेश की नहीं देश में भी जाना जाएगा। ऐसा सेंटर देश में पहला होगा। इस उपलब्धि पर डिप्टी सीएम ने खुशी जाहिर की है।
ज्ञात हो कि लंबे समय बाद विंध्य में सफेद बाघ की वापसी विंध्या के रूप में हुई थी। सालों बाद उम्मीद लौटी थी। अब इस उम्मीद को नई दिशा देने की कोशिश की जा रही है। डिप्टी सीएम ने गोविंदगढ़ में सफेद बाघों का कुनबा तैयार करने का सपना देखा। 13 साल पहले ही इसकी अनुमति चिडिय़ाघर की स्वीकृति के साथ मिल गई थी। सिर्फ इस पर पहल का इंतजार था। इसमें भी सफलता मिल गई है। रीवा का गोविंदगढ़ सिर्फ रघुराज सागर तालाब और किला के नाम से ही नहीं पहचाना जाएगा। जिस जगह पर सफेद बाघ मोहन को रखा गया था। अब उसी क्षेत्र में टाइगर ब्रीडिंग सेंटर में खोला जाएगा। रीवा सीसीएफ कार्यालय से स्थल का चयन करने के बाद प्रस्ताव बनाकर स्वीकृति के लिए भोपाल पीसीसीएफ फिर वहां से सेंट्रल जू अथॉरिटी के पास भेज दिया गया था। अब सिर्फ सेंट्रल जू अथॉरिटी से भी हरी झंडी मिल गई है। सीजेडए से अनुमति मिलने के बाद अब जल्द ही ब्रीडिंग सेंटर का काम भी शुरू हो जाएगा।
गोविंदगढ़ के कुसमानी जंगल में खुलेगा ब्रीडिंग सेंटर
रीवा के गोविंदगढ़ सर्किल के कुसमानी बीट में आरएफ नंबर 8 में टाइगर ब्रीडिंग सेंटर के लिए जगह फाइनल की गई है। जगह का चिन्हांकन पहले ही कर लिया गया था। अब किस तरह से ब्रीडिंग सेंटर का निर्माण किया जाएगा। इसका डीपीआर हाल ही में जाकर तैयार हुआ है। कुसमानी में खाली पड़ी करीब 8 हेक्टेयर भूमि को ब्रीडिंग सेंटर के लिए चिन्हित किया गया है।
कुछ इस तरह से होगा ब्रीडिंग सेंटर का निर्माण
8 हेक्टेयर ब्रीडिंग सेंटर के लिए चिन्हित किया गया है। इसमें 58023 स् क्वेयर मीटर ग्रीन बेल्ट एरिया रखा जाएगा। 10485 स्क्वेयर मीटर में एनिमल हाउस, 932 क्वेयर मीटर में एक्सेप्ट एनिमल हाउसिंग, सर्कुलेशन का एरिया 10560 स्क्वेयर मीटर रखा गया है। टोटल एक्टिविटी एरिया 21977 स्क्वेयर मीटर होगा। इसमें 4 इनक्लोजर, 8 नंबर कराल्स और 20 सेल्स बनाए जाने का प्रस्ताव है। ब्रीडिंग सेंटर में 4 मेल और 4 फीमेल बाघ रखे जाएंगे। इन्हें नेशनल पार्क, रेस्क्यू कर टाइगर रिजर्व से लाया जाएगा।
25 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे
गोविंदगढ़ में बनने वाले टाइगर ब्रीडिंग सेंटर पर कुल 24 करोड़ 22 लाख रुपए का खर्च आएगा। इसमें 32 लाख 89 हजार रुए एडमिनिस्ट्रेशन पर खर्च आएगा। पूरा प्रोजेक्ट तीन फेज में पूरा होगा। पहले फेज में 12 करोड़ 31 लाख खर्च होंगे। इसी तरह दूसरे फेज में 7 करोड़ 64 लाख और तीसरे फेज में 2 करोड़ 99 लाख का खर्च आएगा। यह राशि कंस्ट्रक्शन और डेव्हलपमेंट पर खर्च किया जाएगा।
विंध्य में बढ़ेगा व्हाइट टाइगर का कुनबा-उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल
उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने गोविंदगढ़, रीवा में प्रस्तावित व्हाइट टाइगर ब्रीडिंग सेंटर को मिली मंजूरी पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने केंद्र सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि यह परियोजना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास के विजन के प्रति राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। व्हाइट टाइगर ब्रीडिंग सेंटर की स्थापना न केवल बाघों की संख्या को बढ़ाने में सहायक होगी बल्कि पर्यटन को भी प्रोत्साहन देगी। यह पहल बाघ संरक्षण और प्रकृति के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को और सुदृढ़ करेगी। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश सरकार जैव विविधता के संरक्षण, वन्यजीव सुरक्षा और पर्यटन के विकास के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। गोविंदगढ़, रीवा में प्रस्तावित व्हाइट टाइगर ब्रीडिंग सेंटर को मिली मंजूरी इस दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि गोविंदगढ़ में व्हाइट टाइगर ब्रीडिंग सेंटर की स्थापना से व्हाइट टाइगर की सुरक्षा और संख्या में वृद्धि सुनिश्चित की जाएगी। इसके अलावा, यह केंद्र राज्य में वन्यजीव पर्यटन को भी नई दिशा देगा। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि व्हाइट टाइगर ब्रीडिंग सेंटर के माध्यम से स्थानीय समुदायों के लिए रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे। साथ ही, देश-विदेश से पर्यटकों को आकर्षित कर रीवा और सतना क्षेत्र को पर्यटन मानचित्र पर एक नई पहचान मिलेगी।
कई बैठकों में चर्चा के बाद मिली अनुमति
महाराजा मार्तंड सिंह जूदेव व्हाइट टाइगर सफारी और चिडिय़ाघर, मुकुंदपुर, सतना के संशोधित मास्टर (लेआउट) प्लान के तहत गोविंदगढ़, रीवा में सेटेलाइट फैसिलिटी के रूप में व्हाइट टाइगर ब्रीडिंग सेंटर की स्थापना के प्रस्ताव को केंद्रीय चिडिय़ाघर प्राधिकरण की विशेषज्ञ समिति द्वारा तकनीकी समिति की अनुशंसा पर स्वीकृति प्रदान की गई है। यह स्वीकृति 9 एवं 17 दिसंबर, 2024 को आयोजित विशेषज्ञ समिति की 114वीं बैठक और 19 दिसंबर, 2024 को तकनीकी समिति की 112वीं बैठक के निर्णय के अनुक्रम में प्रदान की गई है।